ढाका, 21 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश के ओल्ड ढाका के चौकबाजार इलाके की कई बहुमंजिला इमारतों में भीषण आग लग गई जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए हैं।
ढाका, 21 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश के ओल्ड ढाका के चौकबाजार इलाके की कई बहुमंजिला इमारतों में भीषण आग लग गई जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए हैं।
ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के रजिस्ट्रार के अनुसार, आग में गंभीर रूप से झुलसे नौ लोग वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
आग चौकबाजार के चुरीहट्टा के नंदा कुमार लेन के रासायनिक भंडार हाजी वाहेद मैंशन के भूतल में बुधवार रात 10.35 पर लगी थी लेकिन पुराने शहर की संकरी सड़कें और रासायनिक, प्लास्टिक कारखाने व गोदामों की सघनता के कारण दमकलकर्मियों के लिए इस भीषण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
‘ढाका ट्रिब्यून’ ने कहा कि इसके बाद इसने कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों ने हालांकि आग लगने के पांच घंटों के बाद उस पर काबू पा लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि रात लगभग 1.45 बजे हाजी वाहेद मैंशन जिसमें प्लास्टिक उत्पादों का गोदाम था वह पूरी तरह झुक गया।
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि आग क्षेत्र में स्थित कई रासायनिक गोदामों में तेजी से फैल गई।
अग्निशमन सेवा के उप निदेशक दिलीप कुमार घोष ने पुष्टि की कि आग तीन बजे के आसपास पूरी तरह से बुझ गई थी।