लंदन, 18 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लिश क्लब चेल्सी के सहायाक कोच और क्लब के पूर्व खिलाड़ी गियाफ्रांको जोला को मानना है कि टीम के मुख्य कोच मॉरिजियो सारी को थोड़ा और समय देने की आवश्यकता है।
सारी इस सीजन की शरुआत में चेल्सी के मुख्य कोच बने थे। उनके मार्गदर्शन में लंदन स्थित क्लब ने शुरुआत तो दमदार की लेकिन पिछले कुछ महीनों में टीम के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है।
‘ईएसपीएन’ के अनुसार, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पिछले चार में से तीने मुकाबलों में चेल्सी को हार झेलनी पड़ी है। टीम फिलहाल, तालिका में 50 अंकों के साथ छठे पायदान पर काबिज है।
जोला ने कहा, “दो वर्ष पहले शायद आप पेप गार्डियोला से भी यही सवाल पूछते। उनकी टीम बहुत बेहतर हुई है और डिफेंस के साथ बेहतर अटैक कर रही है। पेप ने टीम के साथ जो किया उसकी आपको प्रशंसा करनी होगी। सारी भी लीग के अनुकूल होने का प्रयास कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “आप मॉरिजियो को जानते हैं, वह सीधी बात करते हैं। जो वह सोचते है, वही बोलते हैं। वह अपनी फुटबाल पर बहुत काम करते हैं, उन्हें इसका जुनून है। आप जितना उनका जानेंगे, उनको उतना ही पसंद करेंगे।”
चेल्सी की टीम सोमवार देर रात एफए कप के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर युनाइटेड से भिड़ेगी।