बोगोटा, 18 फरवरी (आईएएनएस)। रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो वेनेजुएला से लगी देश की सीमा पर रखी जा रही मानवीय सहायता की निगरानी के लिए कोलंबिया पहुंचे, जिसके अगले सप्ताह से काराकास में वितरित किए जाने की उम्मीद है।
रुबियो ने रविवार को ट्वीट किया, “मैं आज सुबह कोलंबिया पहुंचा। आज वेनेजुएला के लिए मानवीय सहायता की एक और बड़ी खेप आएगी। मैं सीमा पर इसका संग्रह करने वाले अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा और इसे वेनेजुएला के पीड़ित लोगों को आपूर्ति किए जाने के लिए तैयार करूंगा।”
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नोर्टे डी सैंटेंडर प्रांत की राजधानी कुकुता की सीमा पर रहने के दौरान फ्लोरिडा के सीनेटर कोलंबियाई सरकारी अधिकारियों से मिल सकते हैं और सिमोन बोलिवर पुल का दौरा भी कर सकते हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा कि अमेरिका, कोलंबिया और वेनेजुएला के लोग मिलकर वेनेजुएला के संकटग्रस्त लोगों को आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।