न्यूयॉर्क, 16 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता अगले सप्ताह भी जारी रहने पर सहमति बनने के बाद दोनों पक्षों के बीच व्यापारिक तनाव दूर होने की संभावना के बीच अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए।
न्यूयॉर्क, 16 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता अगले सप्ताह भी जारी रहने पर सहमति बनने के बाद दोनों पक्षों के बीच व्यापारिक तनाव दूर होने की संभावना के बीच अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 443.86 अंकों यानी 1.74 फीसदी की मजबूती के साथ 25,883.25 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 29.87 अंकों यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 2,775.60 पर रहा।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 45.46 अंकों यानी 0.61 फीसदी की मजबूती के साथ 7,472.41 पर रहा।
डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन सांसदों के बीच सीमा दीवार फंडिग के लिए मंगलवार को अस्थायी समझौता होने के कराण निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है, जिसका सकारात्मक रुख देश के शेयर बाजार में भी देखने को मिला।