वाशिंगटन, 15 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने एक और कामबंदी को रोकने के लिए एक बिल पारित कर दिया है।
वाशिंगटन, 15 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने एक और कामबंदी को रोकने के लिए एक बिल पारित कर दिया है।
इस बिल को सीनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी थी।
कांग्रेस द्वारा पारित बिल में सीमा सुरक्षा के लिए 1.3 अरब डॉलर का धन आवंटित करने की बात की गई है लेकिन सीमा दीवार के लिए कोई धन जारी नहीं किया गया है जिसके लिए ट्रंप 5.7 अरब डॉलर की मांग कर रहे हैं।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि वह मेक्सिको सीमा दीवार के लिए धन प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करेंगे।