मैनचेस्टर, 9 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को अंतरिम कोच ओले गुनार सोलशाएर ने माना कि क्लब को खिताब का प्रबल दावेदार बनने में अभी दो साल और लगेंगे।
जोसे मोरिन्हो के दिसंबर में मुख्य कोच से पद से बर्खास्त होने के बाद युनाइटेड ने सोलशाएर के मार्गदर्शन में सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 10 जीत दर्ज की है।
बीबीसी ने सोलशाएर के हवाले से बताया, “जाहिर सी बात है कि इस साल हम बहुत पीछे हैं। आपको सिटी और लिवरपूल जैसी अन्य टीमों की बराबरी करनी होगी। अब तो टोटेनहम हॉटस्पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।”
सोलशाएर ने कहा, “दो साल लंबा समय है लेकिन हम अपनी तैयारियों और अन्य चीजों में बड़ा अंतर ला सकते हैं।”
युनाइटेड ने आखिरी बार 2012-13 सीजन में ईपीएल खिताब जीता था। पिछले वर्ष वह दूसरे पायदान पर रही थी।