मोंटेवीडियो, 6 फरवरी (आईएएनएस)। उरुग्वे राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच ऑस्कर तबरेज हर्निया की सफल सर्जरी के बाद तेजी से इससे उबर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तबरेज अगले महीने 71 साल के हो जाएंगे। उनका हाल ही में एक ऐसी सर्जरी हुई है जिसमें नाभि के पास पेट के माध्यम से आंत का एक हिस्सा होता है।
उरुग्वे फुटबाल संघ (एयूएफ) ने एक बयान में कहा, “वह इससे अच्छी तरह से उबर चुके हैं और वह कुछ ही दिनों में सामान्य कामकाज की ओर लौट जाएंगे।”
तबरेज 2006 से ही उरुग्वे फुटबाल टीम के कोच बने हुए हैं। पिछले विश्व कप के साल क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के बाद उनके कार्यकाल में चार साल का और इजाफा किया गया था।
उरुग्वे को अब ब्राजील में कोपा अमेरिका में भाग लेना है जिसकी शुरुआत 14 जून से होगी। दो बार की विश्व कप विजेता उरुग्वे को टूर्नामेंट में इक्वाडोर, जापान और चिली के साथ ग्रुप-सी में रखा गया है।