श्रीनगर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन मलिक को बुधवार को श्रीनगर में एक प्रदर्शन मार्च के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मलिक राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर मार्च शुरू करने अपने पार्टी के अबी गुजर कार्यालय से दर्जनों समर्थकों के साथ बाहर निकले।
पुलिस ने मार्च को रोक दिया और मलिक को निवारक हिरासत में ले लिया।