लखनऊ, 8 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। प्रयाग (इलाहाबाद) में लगने वाले माघ मेले में यात्रियों की सुविधाओं के लिए झांसी-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन में 17 फरवरी तक दो अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी, ताकि यात्री पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े। (21:41)
दरअसल हर वर्ष झांसी-बांदा-इलाहाबाद मार्ग में मेला स्पेशल ट्रेनें भी यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए चलाई जाती थीं। इस बार फिलहाल रेलवे मंत्रालय ने मेला स्पेशल गाड़ी की घोषणा नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि यदि यात्रियों की संख्या में भारी मात्रा में इजाफा होता है तो मंत्रालय द्वारा इस मार्ग में भी मेला स्पेशल गाड़ी चला सकता है। इसके अलावा रेलवे पुलिस को भी माघ मेले को लेकर हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है।
रेलवे पुलिस को मिले मंत्रालय से दिशा-निर्देश में गाड़ियों के आवागमन के दौरान चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अलग से टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने की बात कही गई है। जिसके लिए कुछ अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती जल्द ही होगी।