नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ हरियाणा के सिरसा स्थित उनके आश्रम में 400 श्रद्धालुओं को जबरन ‘नपुंसक’ बनाने की घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर डेरा प्रमुख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने के अलावा अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया है।
डेरा के पूर्व अनुयायी हंसराज चौहान ने वर्ष 2012 में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि उनके साथ 400 अन्य पुरुष श्रद्धालुओं को गुरमीत राम रहीम के आदेश पर आश्रम में जबरन नपुंसक बना दिया गया था।
उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2014 को इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए थे। अदालत ने सीबीआई को दो मार्च से पहले मामले की पहली स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था।
याचिकाकर्ता हंसराज चौहान ने आश्रम के भीतर वर्ष 2000 में नपुंसक बनाने के मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी और मुआवजा मांगा था।
सीबीआई जांच की मांग करते हुए चौहान ने न्यायालय में दावा किया था कि अनुयायियों को डेरा प्रमुख ने अपने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के माध्यम से नपुंसक बनाया था।
चौहान ने अपनी याचिका में कहा था कि डेरा अनुयायियों को नपुंसक बनाने के बाद उनसे कहा गया था कि अब वे डेरा प्रमुख के जरिए साक्षात भगवान को महसूस कर सकेंगे।
हरियाणा पुलिस ने दो जनवरी को मामले से संबंधित सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए थे।
हरियाणा पुलिस ने डेरा प्रमुख के खिलाफ सात अन्य लोगों से संबंधित दस्तावेज भी सीबीआई को सौंपे हैं। इन लोगों ने भी डेरा प्रमुख पर नपुंसक बनाने का आरोप लगाया था।
डेरा ने हालांकि श्रद्धालुओं को नपुंसक बनाने के आरोप का खंडन किया है।
गुरमीत राम रहीम के खिलाफ एक महिला पत्रकार की हत्या और अपनी महिला शिष्याओं के साथ यौन शोषण के मामले भी चल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरमीत राम रहीम ने एक फिल्म भी बनाई है ‘मैसेंजर ऑफ गॉड-एमएसजी’ जिसका हीरो वह खुद हैं। इस फिल्म में वह तरह-तरह के स्टंट करते और पॉप स्टाइल में गाना गाते दिख रहे हैं।