पेरिस, 7 जनवरी (आईएएनएस)| फ्रांस की राजधानी पेरिस में फ्रेंच भाषा की एक व्यंग्य पत्रिका के कार्यालय पर बुधवार को नकाबपोश बंदूकधारियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई। बीबीसी और स्काई न्यूज ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा पत्रिका के कार्यालय पर हमला करने वालों में कई नकाबपोश शामिल थे। हमले में 10 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
‘चार्ली हेबडो’ नामक इसी पत्रिका ने इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून प्रकाशित किए थे। जिसके बाद यह मामला काफी तूल पकड़ लिया था।
पुलिस ने हमले में 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है और कहा है कि उन्होंने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
समाचार नेटवर्क ‘आईटेली’ के अनुसार, एक पत्रकार ने कहा कि उसने हथियारों से लैस कई नकाबपोश लोगों को देखा। कथित तौर पर हमलावर स्वचालित राइफलों से गोलियां बरसा रहे थे।
समाचार चैनल ‘यूरोप 1 न्यूज’ के एक पत्रकार ने कहा कि हमलावरों को यह नारा लगाते सुना गया कि ‘पैगंबर का बदला ले लिया गया’।
लंदन के समाचार पत्र ‘टेलीग्राफ’ ने एक व्यक्ति के हवाले से कहा कि हमलावर दो वाहनों में सवार होकर वहां से भागे।
पत्रिका ने हमला होने से करीब एक घंटा पहले ही एक ट्वीट में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी अबु बकर अल-बगदादी का कार्टून पोस्ट किया था।