कोलकाता, 14 जनवरी (आईएएनएस)। एशिया कप के स्वर्ण पदक विजेता शकील अहमद ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए इंडोर रोइंग में एक लाख मीटर की दूरी पूरी कर 40 साल से अधिक आयु वर्ग में नया विश्व रिकार्ड स्थापित किया है।
फिसा के लेवल वन कोच शकील ने साल्टलेक स्टेडियम में रविवार को सुबह आठ बजे इंडोर रिकार्ड बनाने के अभियान की शुरूआत की और 1,00,000 मीटर की दूरी पूरी करके विश्व रिकार्ड बना दिया।
वह अपने करियर में अब तक 26 अंतर्राष्ट्रीय पदक हासिल कर चुके हैं।
शकील ने यह उपलब्धि पश्चिम बंगाल रोइंग एसोसिएशन (डब्ल्यूबीआर) के सचिव सौविक घोष और समिति के सदस्य अनिरुद्ध मुखर्जी की मौजूदगी में 10 घंटों में पूरा किया।
घोष और मुखर्जी ने कहा कि शकील की इस उपलब्धि को लिम्का रिकार्ड बुक में दर्ज किया जाएगा। शकील के नाम चार घंटे 13 मिनट में 50,000 मीटर रोइंग करने का रिकार्ड भी है जो लिम्का रिकार्ड बुक में भी दर्ज है।