नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। श्याओमी समर्थित वेयरेबल ब्रांड हुआमी ने सोमवार को अपना नया स्मार्टवॉच अमेजफिट वर्ज अमेजन डॉट इन पर लांच किया, जिसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। श्याओमी समर्थित वेयरेबल ब्रांड हुआमी ने सोमवार को अपना नया स्मार्टवॉच अमेजफिट वर्ज अमेजन डॉट इन पर लांच किया, जिसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।
यह डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर 15 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
हुआमी के वरिष्ठ निदेशक ( विदेशी बाजार बिक्री) मार्क माऊ ने एक बयान में कहा, “हम ग्राहकों को फैशन और प्रौद्योगिकी दोनों प्रदान करना चाहते हैं। भारत में अमेजफिट वर्ज के लांच के साथ हमने कलाई पर कई प्रौद्योगिकी फीचर्स दिए हैं, जबकि हमने फैशनेबल डिजायन को भी बरकरार रखा है।”
कंपनी ने देश में अमेजफिट की बिक्री के लिए प्रौद्योगिकी आयातक पीआर इनोवेशंस से साझेदारी की है।
अमेजफिट वर्ज 1.3 इंच के एमोलेड डिस्प्ले, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और नोटिफिकेशंस के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए एक एकीकृत फिटनेस समाधान है।
इस स्मार्टवाच में 11 स्पोर्ट्स मोड, बिल्ट इन जीपीएस, हार्ट रेट सेंसर और ट्रैक्स डिस्टेंस, टाइम, पेस, कैलोरिज, स्पीड, इलेवेशन समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
अमेजफिट विभिन्न सोशल प्लेटफार्म्स पर ऑन-द-वर्ज सोशल अभियान चला रही है।