मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार के दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 250 अंकों से अधिक की गिरावट है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी दोपहर के कारोबार में 10,700 के स्तर के आसपास है।
विश्लेषकों का कहना है कि एशियाई बाजारों में कमजोरी और रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार पर दबाव पड़ा है।
दोपहर दो बजे सेंसेक्स 257.53 अंकों की गिरावट के साथ 35,752.31 पर और निफ्टी 88.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,706.70 पर है।
आज के कारोबार में आईटी और टेक शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में गिरावट का रुख है।