रायपुर, 3 जनवरी – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मतों की गिनती चार जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में होगी। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और मतगणना कार्य सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए चार जनवरी को प्रदेशभर में विजय जुलूस और धन्यवाद ज्ञापन रैली निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आयोग द्वारा इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों का आम चुनाव इस बार दो चरणों में संपन्न हुआ। प्रथम चरण में प्रदेश की 51 नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए 29 दिसंबर को वोट डाले गए। दूसरे चरण में 103 नगरीय निकायों के प्रतिनिधि चुनने के लिए 31 दिसंबर को मतदान कराया गया। दोनों चरणों की मतगणना रविवार को होगी।
परिपत्र में कहा गया है कि नगर पालिकाओं, नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के हुए उपचुनाव में पड़े मतों की गणाना चार जनवरी को होनी है।
मतगणना कार्य के लिए राजस्व अधिकारियों जैसे अपर कलेक्टरों, संयुक्त कलेक्टरों, अनुविभागीय अधिकारियों, डिप्टी कलेक्टरों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को रिटर्निग आफिसर, सहायक रिटर्निग आफिसर के साथ-साथ मतगणना से संबंधित अन्य कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।