वाराणसी-आज दिनांक 13 जनवरी २०१९ को गंगातट स्थित अघोरेश्वर महाविभूति स्थल, डोमरी, पड़ाव वाराणसी में अघोर परिषद् ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष एवं परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी की जननी पूजनीया माँ महा मैत्रायणी योगिनी जी का २७ वां निर्वाण दिवस पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव रामजी के सानिध्य तथा हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बड़ी ही श्रद्धा एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया |
इस अवसर पर प्रात:काल सफाई एवं श्रमदान के पश्चात् लगभग ८.३० बजे पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव रामजी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु की समाधि पर माल्यार्पण, पूजन आरती करने के उपरांत पूजनीया माँ महा मैत्रायणी योगिनी जी की समाधि पर भी विधिवत माल्यार्पण, पूजन आरती एवं हवन किया गया | तदोपरांत श्री उधम सिंह द्वारा सफलयोनि का पाठ किया गया | इसके बाद श्रद्धालुगण दर्शन पूजन किये |
इसके बाद १२ बजे एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमे वक्ताओं ने माताजी को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया |
आशीर्वचन
इस अवसर पर पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव रामजी ने कहा कि हम सभी को माँ महा मैत्रायणी योगिनी जी से ममता, करुणा, दया और सहनशीलता की प्रेरणा लेनी चाहियें | अपने भारतीय संस्कृति और संस्कारो की प्रेरणा अपनी संतति को देनी होगी, तभी एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकेगा |
नि:शुल्क ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर नारायण होस्पिटल, दिल्ली से पधारे ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रचित सक्सेना एवं डॉ. राशि खरे, द्वारा ह्रदय रोग के मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया | साथ ही मरीजों का ई.सी.जी., शुगर एवं ब्लडप्रेशर का परीक्षण भी किया गया |
इस अवसर पर आयोजित भण्डारे में सभी श्रद्धालुगण प्रसाद ग्रहण कर अपने गंतव्य को प्रस्थान किये |