सिडनी, 12 जनवरी (आईएएनएस)। पांचवीं सीड चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा ने शनिवार को आस्ट्रेलिया की एशेल बार्टी को मात देकर सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है।
क्वितोवा ने बार्टी को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 1-6, 7-5, 7-6(7-3) से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बार्टी को लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में हार मिली है। इससे पहले 2018 में उन्हें जर्मनी की एंजेलिके केर्बर के हाथों हार मिली थी।
पहले सेट में बार्टी ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 4-0 की बढ़त ले ली थी और फिर आसानी से पहला सेट अपने नाम करने में सफल रहीं।
दूसरे सेट में क्वितोवा ने वापसी की और बार्टी को परेशान किया। एक समय स्कोर 5-5 से बराबर था। यहां से क्वितोवा ने बाजी मारी और दूसरा सेट जीत मैच को तीसरे सेट में ले गईं।
निर्णायक सेट में बार्टी ने 3-0 की बढ़त ले ली थी लेकिन क्वितोवा ने एक बार फिर वापसी कर सेट के साथ मैच भी अपने नाम किया।