नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कहा कि उसने नए इस्लामिक स्टेट (आईएस) मॉड्यूल ‘हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम’ के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। संगठन कथित रूप से दिल्ली और आसपास के इलाकों में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।
उत्तर प्रदेश के मेरठ और हापुड़ में तीन जगहों पर राज्य पुलिस की मदद से छापेमारी के बाद 24 वर्षीय आरोपी मोहम्मद अब्सार को एनआईए ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया।
एनआईए ने एक बयान में कहा कि अब्सार मेरठ का रहने वाला है और हापुड़ में जामिया हुसैनिया अबुल हसन में पढ़ाता है।
एजेंसी ने कहा कि अब्सार ने आतंकी साजिश के संबंध में अन्य आरोपी इफ्तेखार साकिब के साथ मई और अगस्त 2018 में जम्मू एवं कश्मीर की तीन जगहों का दौरा किया था।
बयान में कहा गया, “आरोपी की पुलिस हिरासत के लिए उसे शनिवार को दिल्ली की एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।”
चार जनवरी को आतंक-रोधी जांच एजेंसी ने मेरठ से ‘हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम’ के कथित हथियार सप्लयार नईम को गिरफ्तार किया था। दिल्ली की एक अदालत ने उसे 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया था।