पेरिस, 12 जनवरी (आईएएनएस)। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की डूबी हुई पनडुब्बी दशकों तक रेत में धंसी रहने के बाद उत्तरी फ्रांस के समुद्र तट पर धीरे-धीरे नजर आ रही है।
बीबीसी ने शनिवार को बताया कि कैले के पास विंसेंट में समुद्र तट पर यूसी -61 का मलबा दिखाई दे रहा है, जो जुलाई 1917 में वहां धंस गया था।
1930 के दशक तक पनडुब्बी काफी हद तक रेत में दफन हो चुकी थी।
अब यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुकी है।