शिमला, 12 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को शुष्क मौसम के कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “राज्य में 16 जनवरी तक बर्फबारी और बारिश की संभावना है।”
उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।
मौसम विभाग ने कहा, “कुछ क्षेत्रों में रविवार तक भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना है।”
उन्होंने कहा कि शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और चंबा जिलों की चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है।
एक अधिकारी ने कहा, “13 जनवरी के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ 15 जनवरी से सक्रिय होगा जिससे 16 जनवरी तक अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है।”
लाहौल-स्पीति का केलांग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10.5 डिग्री नीचे रहा।
शिमला में रात का तापमान तीन डिग्री दर्ज किया गया, जो शुक्रवार के 2.7 डिग्री तापमान के मुकाबले बढ़ा है।
वहीं, किन्नौर के कल्पा में तापमान शून्य से पांच डिग्री नीचे, धर्मशाला में 4.2 डिग्री सेल्सियस और कुफरी में शून्य से 0.5 डिग्री नीचे रहा।