सिडनी, 6 जनवरी (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड ने जर्मनी को मात देकर होपमैन कप टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है।
इसके साथ ही, स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर टेनिस जगत के इतिहास में तीन होपमैन कप खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आरएसी एरीना में शनिवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने जर्मनी को 2-1 से मात दी।
अपने करियर में 20 बार ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रह चुके फेडरर ने पुरुष एकल वर्ग में वर्ल्ड नम्बर-4 जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी।
फेडरर ने कहा, “मैं खुश हूं और मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं काफी अच्छा खेल रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “एकल स्पर्धा में इस प्रकार जीत हासिल कर काफी अच्छा लगता है। मैं इस बात से खुश हूं कि मैच भी उम्मीद के मुताबिक ही खेले गए।”
महिला एकल वर्ग में जर्मनी की वर्ल्ड नम्बर-2 एंजेलीक कर्बर ने स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक को 6-4, 7-6(6) से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर किया।
इसके बाद, मैच का परिणाम मिश्रित युगल वर्ग पर निर्भर हो गया। इसमें फेडरर और बेलिंडा की जोड़ी ने ज्वेरेव और कर्बर की जोड़ी को 4-0, 1-4, 4-3 (4) से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
फेडरर ने कहा कि वह तीन बार होपमैन कप जीतने के रिकॉर्ड से बेहद खुश हैं। उनके लिए पूरा सप्ताह शानदार रहा। अपने देश का प्रतिनिधित्व कर वह बेहद खुश हैं।
फेडरर ने साल 2001 में अमेरिका और पिछले साल जर्मनी के खिलाफ होपमैन कप खिताब जीता था।