दोहा, 6 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के मिडफील्डर जेम्स रोड्रिगेज ने चिकित्सकों की मंजूरी के बाद यहां टीम के साथ प्रशिक्षण किया।
क्लब के प्रमुख कोच निको कोवाक ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खेलने वाले रोड्रिगेज को नवंबर में बाएं घुटने में चोट लगी थी।
कोवाक ने शनिवार को कहा, “हमें मेडिकल स्टाफ ने हरी झंडी दे दी है। जेम्स को अब किसी प्रकार का दर्द नहीं है। हमें उनके बेस्ट फॉर्म में लौटने का इंतजार है। वह एक महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने यह दर्शाया भी है।”
रोड्रिगेज टीम के अन्य 28 साथियों के साथ दोहा गए और एस्पायर अकादमी में हुए 90 मिनट के ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया। कोवाक ने बातया कि जर्मन विंग सेर्गे गनाबरी की भी चोट ठीक हो गई है।
बायर्न फिलहाल, लीग तालिका में दूसरे पायदान पर है। वह शीर्ष पर मौजूद बोरुशिया डॉर्टमंड से छह अंक पीछे है।