वाशिंगटन, 6 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार की आंशिक कामबंदी खत्म करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल स्टाफ के बीच वार्ता हुई लेकिन यह बेनतीजा रही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उपराष्ट्रपति माइक पेंस के कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए बयान के मुताबिक, “वार्ता सकारात्मक रही और दोनों पक्ष एक बार फिर रविवार को मिलने पर सहमत हुए हैं।”
माइक पेंस डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए पांच अरब डॉलर की धनराशि की मांग कर रहे हैं ताकि देश की सीमाओं को अवैध आव्रजकों से सुरक्षित रखा जा सके लेकिन डेमोक्रेट्स इसका विरोध कर रहे हैं।
इस गतिरोध की वजह से बजट को लेकर कशमकश जारी है। शनिवार को सरकारी कामबंदी का 15वां दिन रहा, जिस वजह से अब तक लगभग 80,000 संघीय कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।