भोपाल, 25 दिसंबर । राजनीतिक पार्टियां भले ही महिला सशक्तीकरण की वकालत करें, मगर हकीकत इससे जुदा नजर आ रहा है। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार में सिर्फ दो महिलाओं को ही मंत्री बनाया गया है। कमलनाथ मंत्रिमंडल के 28 मंत्रियों ने मंगलवार को शपथ ली।
कमलनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल दो महिलाएं हैं- डॉ. विजय लक्ष्मी साधो व इमरती देवी। अगर अनुपात के तौर देखा जाए तो साफ हो जाता है कि महज सात प्रतिशत महिलाओं को ही स्थान दिया गया है। डॉ. विजय लक्ष्मी राज्यसभा सदस्य रही हैं वह इस बार महेश्वर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा सदस्य चुनी गई हैं, जबकि इमरती देवी ग्वालियर जिले के डाबरा निर्वाचन क्षेत्र की तीसरी बार विधायक बनी हैं।
कांग्रेस के निर्वाचित विधायकों की संख्या 114 है, जिनमें छह विधायक महिला हैं। कमलनाथ मंत्रिमंडल में दो महिलाओं को तो जगह दी गई है, मगर चार को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। हिना कांवरे लांजी निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं, मगर उन्हें भी मंत्री नहीं बनाया गया।