बगदाद, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी सीरिया से अमेरिकी जवानों की वापसी से इराक पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में अब्दुल महदी ने कहा, “हमने अमेरिका के सीरिया से जवानों के वापसी के फैसले पर चर्चा की है, क्योंकि यह इराक के लिए काफी प्रभाव रखता है।”
अब्दुल महदी ने कहा, “अगर सीरिया में सुरक्षा तनाव होता है (अमेरिकी सैनिकों के चले जाने से) तो प्रवासन की लहर पैदा होगी और इराक उन देशों में पहला होगा, जिसे इस मुद्दे का सामना करना होगा।”
अब्दुल महदी ने कहा, “आतंकवादी सीरियाई क्षेत्र को छोड़कर, इराक जाने की कोशिश कर सकते हैं और इसका भी हमारे देश पर असर पड़ेगा।”
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इराक को अब सावधानी बरतने की जरूरत है, जिससे वह प्रभावित नहीं हो।
इसके अतिरिक्त अब्दुल महदी ने अमेरिकी जवानों को सीरिया से वापसी को समर्थन देने के किसी तरह के अनुरोध प्राप्त करने से इनकार किया है।