वाशिंगटन, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार के ‘शटडाउन’ के तीसरे दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर कहा कि व्हाइट हाउस में वह अकेले पड़ गए हैं और उन्होंने कई शिकायतें भी कीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “मैं व्हाइट हाउस में पूरी तरह से अकेला हूं और सीमा सुरक्षा के लिए जरूरी समझौते के लिए डेमोक्रेट्स की वापसी का इंतजार कर रहा हूं।”
राष्ट्रपति ने कहा, “डेमोक्रेट कुछ बिंदुओं पर समझौता नहीं करना चाहते, जिसके लिए हमारे देश को सीमा-दीवार की तुलना में ज्यादा कीमत चुकानी होगी। हम सभी चीजों के बारे में बात कर रहे हैं। यह पागलपन है।”
ट्रंप के अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार के लिए 5 अरब डॉलर की मांग को लेकर गतिरोध बना हुआ है। राष्ट्रपति ने इसे लेकर सोमवार दोपहर तक कम से कम दस बार विपक्ष पर निशाना साधा और शेयर बाजार में गिरावट की जवाबदेही को खारिज किया।
डेमोक्रेट व यहां तक कि कुछ रिपब्लिकन सदस्य पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे सीमा दीवार के लिए वोट नहीं करेंगे।
ट्रंप ने इसके प्रतिकार के रूप में सामान्य खर्च विधेयक व्यय बिल पर हस्ताक्षर से इनकार कर दिया, जिससे गतिरोध बढ़ गया है। इससे बिना धन के अमेरिकी सरकार का कामकाज अस्थायी रूप से चल रहा है।