Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सबरीमाला : महिला श्रद्धालु बिना दर्शन किए लौटीं (लीड-1) | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सबरीमाला : महिला श्रद्धालु बिना दर्शन किए लौटीं (लीड-1)

सबरीमाला : महिला श्रद्धालु बिना दर्शन किए लौटीं (लीड-1)

सबरीमाला, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। सबरीमाला मंदिर के काफी करीब पहुंचने के बावजूद केरल की दो महिला श्रद्धालु भगवान अयप्पा के दर्शन के बिना लौटने पर बाध्य हुईं। मंदिर के इतने करीब पहुंचने के बाद दोनों महिलाओं ने कई घंटे इंतजार किया और आखिरकार इन दो महिला श्रद्धालुओं को हजारों प्रदर्शनकारियों के उग्र विरोध प्रदर्शन के कारण पहाड़ी से लौटा दिया गया।

दोनों महिला श्रद्धालु मंदिर से महज एक किलोमीटर ही दूर थीं। इस दौरान एक महिला बेहोश भी हो गई।

कन्नूर की कनक दुर्गा और मलप्पुरम की बिंदू 10 से 50 साल के बीच के आयु वर्ग में आती हैं। इन्हें सुबह आठ बजे मंदिर की ओर आगे जाने से रोक दिया गया। मंदिर से 1000 मीटर की दूरी पर इन महिलाओं को भगवान अयप्पा के नारों के साथ मानव दीवार बनाकर प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने नहीं दिया। इस दौरान महिलाओं के साथ 100 पुलिसकर्मियों का भी दस्ता था मगर वह दर्शन किए बिना ही लौटने को मजबूर हो गईं।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया बल्कि तनाव और बढ़ गया तथा और अधिक सुरक्षा बल को घटनास्थल पर तैनात करने के लिए कहा गया।

जैसे ही हंगामा बढ़ा कनक दुर्गा बेहोश हो गईं। पुलिस उन्हें स्ट्रेचर पर वापस भेजने को मजबूर हो गई जबकि बिंदू पुरुषों के समूह के सामने हार मानने के बजाए जमीन पर बैठ गईं।

दिन बढ़ने के साथ विरोध बढ़ता गया। इसके बाद पथानमथिट्टा जिले के अधिकारियों ने सुबह 10.15 बजे पुलिस के साथ मिलकर सबरीमाला मंदिर की ओर आगे बढ़ने के प्रयासों को रोक दिया।

महिला की सुरक्षा में नीचे जाते हुए एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि दोनों महिलाओं को आगे ले जाने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही थी, इसलिए हमने उन्हें लौटाने का फैसला किया।

पेश से वकील बिंदू इस दौरान वापस न जाने के लिए चीखती नजर आ रही थीं। लेकिन, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा शांत कराने के बाद वह वापस जाने को तैयार हो गईं लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि वह पुलिस बल के साथ ही जाएंगी।

बिंदू मीडिया को चिल्लाते हुए कह रही थीं कि उन्हें जबरदस्ती मर्जी के खिलाफ वापस भेजा जा रहा है और कनक दुर्गा की बेहोशी पुलिस द्वारा उन्हें वापस भेजे जाने की एक चाल के अलावा कुछ नहीं है।

इस हंगामे में कुछ मीडियाकर्मी भी घायल हो गए।

केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने तिरुवनंतपुरम में मीडिया को बताया कि 28 सितंबर को शीर्ष अदालत के आदेश के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। इस आदेश में सबरीमाला में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रार्थना करने की अनुमति दी गई है। लेकिन, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह फैसला 10 से 50 आयु वर्ग की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश न करने की परंपरा के खिलाफ है।

बेहरा ने कहा, “पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे वहां की कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो।”

सोमवार को भी ऐसी ही घटना हुई जिसमें तमिलनाडु की 11 महिला श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंच पाईं। अब तक इस खास आयु वर्ग की करीब तीन दर्जन महिलाएं मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश कर चुकी हैं लेकिन प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते वे मंदिर जाने में विफल रहीं।

विवाद उस समय शुरू हुआ जब सोमवार तड़के पुलिस के साथ आई दोनों महिला श्रद्धालुओं को गुस्साई भीड़ ने दर्शन करने के लिए आगे बढ़ने से रोका, जिसके बाद पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हो गई।

बिंदू और कनक दुर्गा को बचाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान वह नारे लगा रहे थे और महिलाओं की ओर आगे बढ़ रहे थे।

देवसोम (मंदिर मामलों) के राज्य मंत्री कडकम्पल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि पुलिस शीर्ष अदालत के निर्देशों को लागू करने की कोशिश कर रही थी और साथ ही उनके पास महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी है।

विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने हालांकि केरल सरकार पर ‘उसके दोहरे मापदंड’ के लिए हमला बोला।

उन्होंने कहा, “यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सब मंडला पूजा के सबसे पवित्र समय के दौरान हो रहा है। यह दुखद है कि सरकार ने कल हुए बड़े पैमाने के विरोध प्रदर्शनों से कुछ नहीं सीखा जब महिलाओं के एक समूह को वापस लौटना पड़ा था। सरकार कुछ कारणों से मंदिर की परंपराओं को तोड़ना चाहती है।”

बिंदू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबरीमाला के तंत्री सर्वोच्च अदालत से ऊपर नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “मैं मंदिर में प्रार्थना करना चाहती हूं और मुझे नहीं लगता कि तंत्रियों का नियम कानून से ऊपर है।”

सबरीमाला : महिला श्रद्धालु बिना दर्शन किए लौटीं (लीड-1) Reviewed by on . सबरीमाला, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। सबरीमाला मंदिर के काफी करीब पहुंचने के बावजूद केरल की दो महिला श्रद्धालु भगवान अयप्पा के दर्शन के बिना लौटने पर बाध्य हुईं। मंदि सबरीमाला, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। सबरीमाला मंदिर के काफी करीब पहुंचने के बावजूद केरल की दो महिला श्रद्धालु भगवान अयप्पा के दर्शन के बिना लौटने पर बाध्य हुईं। मंदि Rating:
scroll to top