नई दिल्ली, 28 दिसंबर – क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के विवाद के बीच आईआईटी दिल्ली के निदेशक आर.के. शिवगांवकर ने रविवार को कहा कि उन्होंने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं सरकार ने उन रपटों को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि शिवगांवकर पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया था। एक कार्यक्रम से इतर शिवगांवकर ने पत्रकारों से कहा, “मैंने इस्तीफा दे दिया है।” लेकिन उन्होंने मामले की विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया।
मीडिया के एक धड़े ने अपनी खबरों में शिवगांवकर के इस्तीफे के पीछे सरकार के दबाव को कारण बताया था। इन खबरों पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि ये खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत और त्रुटिपूर्ण हैं। इन खबरों की तेंदुलकर और स्वामी ने भी आलोचना की।
खबर में कहा गया था कि सचिन तेंदुलकर आईआईटी मैदान में क्रिकेट अकादमी खोलना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने इन खबरों को नकार दिया।
सचिन ने एक ट्वीट कर कहा, “मैं इस प्रकार की खबरें देखकर स्तब्ध हूं कि मैंने आईआईटी दिल्ली से अपनी अकादमी खोलने के लिए जमीन मांगी।”
उनके मुताबिक, न ही उन्होंने किसी प्रकार की अकादमी खोलने की योजना बनाई है और न ही जमीन की ही मांग की।
स्वामी ने कहा आईआईटी दिल्ली के निदेशक के इस्तीफे का एक कारण केंद्र सरकार द्वारा आईआईटी पर उनका बकाया वेतन देने का दबाव बताया जा रहा है। इस खबर पर वह संबंधित अखबार के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजेंगे।