हैदराबाद/नई दिल्ली, 28 दिसम्बर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैय्या जी) ने रविवार को कहा कि अब समाज के विघटन का समय समाप्त हो गया है। समाज में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है और यह उत्थान की ओर चल पड़ा है। भाग्यनगर (हैदराबाद) में विश्व हिन्दू परिषद की प्रन्यासी मण्डल और प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक में जोशी ने कहा, “अब समाज के विघटन का समय समाप्त हो गया है। अब हम उत्थान की ओर चल पड़े हैं। समाज में सकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “समाज अपनी समस्याओं के समाधान के लिए हिन्दू संगठनों की ओर आशाभरी निगाहों से देख रहा है। भारत को हम श्रेष्ठ राष्ट्र बनाना चाहते हैं। हमें इस काम के लिए आवश्यक सामथ्र्य जुटानी है।”
उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि सभी इस काम के लिए उपयुक्त साधन बनें।
बैठक में विश्व हिन्दू परिषद की वर्तमान कार्यकारणी के तीन वर्ष पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। इसमें राघव रेड्डी को अध्यक्ष, प्रवीणभाई तोगड़िया को कार्यकारी अध्यक्ष, अशोकराव चौगुले को कार्यकारी अध्यक्ष (विदेश) और चंपत राय को महामंत्री चुना गया। बैठक में देशभर से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।