बगोटा, 26 दिसम्बर – कोलम्बिया में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गई। विमान ने कोलम्बिया के उत्तरी शहर बुकारामंगा से बुधवार देर रात उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अलास डे कोलम्बिया एयरलाइंस का विमान सेसना 207 का उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे गुरुवार सुबह पास के ही पहाड़ी इलाके से बरामद हुए।
एक बयान में नागरिक उड्डयन सुरक्षा सचिवालय से जुड़े फ्रेड्डी बोनिला ने कहा, “विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई।”
एक स्थानीय रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान पीडेकुएस्टा के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जहां स्थानीय स्वयंसेवी एजेंसियों ने विमान में सवार चार महिलाओं, तीन पुरुषों का शव बरामद किया। इनमें विमान के पायलट 56 वर्षीय कोर्लोस रुएडा क्लाउसेन भी शामिल हैं।
अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल माना जा रहा है कि इंजन फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ।