राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने क्रिसमस के अवसर पर नागरिकों को बधाई दी।
राष्ट्रपति ने कहा कि, ”क्रिसमस के इस खुशी के मौके पर मैं, सभी नागरिकों खासकर अपने ईसाई भाईयों और बहनों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं। मैं, सभी को क्रिसमस की बधाई देता हूं।
इस वर्ष जब हम क्रिसमस के लिए मोमबत्ती जलाएं इसके साथ ही हम अपने मानस तथा दिल में प्रभु यीशु मसीह की प्रेम और करूणा की सीख की भी ज्योत जलाएं। आपसी देख-भाल तथा भागीदारी की भावना हमारे बीच पनपे। इस दिन हम अपने दैनिक जीवन में प्रभु यीशु मसीह की दिव्य सीखों को अपनाने का संकल्प करें। हमें धरती पर निरंतर शान्ति तथा लोगों के बीच सद्भाव बनाएं रखने का प्रयास करना चाहिए।”