सियोल, 23 दिसम्बर- उत्तर कोरिया में मंगलवार को नौ घंटे से अधिक समय तक इंटरनेट सेवा बुरी तरह बाधित रहने के बाद इसे बहाल कर दिया गया है। इंटरनेट परफॉरमेंस की निगरानी करने वाली कंपनी डिन रिसर्च ने यह जानकारी दी। इंटरनेट सेवा में यह बाधा अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच सोनी पिक्चर्स पर हुए साइबर हमले के बाद शुरू हुए वाक युद्ध के बाद आई है। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया पर फिल्म निर्माता-निर्देशक सेथ रोगेन की फिल्म की वजह से फिल्म कंपनी सोनी पिक्चर्स पर साइबर हमला करने का आरोप है। यह फिल्म उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की हत्या की साजिश की कहानी लिए हुए है।
‘सीएनएन’ चैनल ने डिन रिसर्च के ट्वीट के हवाले से कहा, “उत्तर कोरिया की इंटरनेट सेवा नौ घंटे एवं 31 मिनट तक बाधित रहने के बाद बहाल हुई।”
परफॉरमेंस एवं सुरक्षा कंपनी ‘क्लाउडफ्लेयर’ के अध्यक्ष मैथ्यू प्रिंस ने इंटरनेट सेवा ठप रहने के बारे में कहा कि ऐसा लगा जैसे उत्तर कोरिया से जोड़ने वाले सारे मार्ग गुम हो गए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को सीएनएन को बताया था कि हैकिंग, साइबर को नुकसान पहुंचाने की हरकत है, लेकिन उन्होंने इसे युद्ध की हरकत नहीं माना।