भोपाल, 21 दिसंबर- विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि संघ प्रमुख के शब्द उनके लिए ब्रह्मवाक्य हैं और वह मानते हैं कि जहां हिंदुत्व है वहां विकास है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू जागरण मंच की ओर से रविवार को आयोजित ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ में हिस्सा लेने आए तोगड़िया ने संवाददाताओं से कहा कि संघ प्रमुख भागवत के शब्द उनके लिए ब्रह्मवाक्य हैं, लिहाजा उन्होंने जो कहा है, वह उसका समर्थन करते हैं।
विहिप नेता ने देश के संविधान की मूलभावना ‘सर्वधर्म समभाव’ रहते अलग से कानून बनाने की वकालत की और कहा, “तमाम धर्मनिरपेक्ष दलों को धर्मातरण के खिलाफ कानून बनाना चाहिए। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इसका समर्थन करें।”