इस्लामाबाद, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अगले महीने होने वाले चीन दौरे के बाद चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में तेजी आने की उम्मीद है। इस प्रस्तावित दौरे के दौरान औद्योगिक क्षेत्रों पर, कृषि सहयोग की प्रगति पर और एक सामाजिक क्षेत्र संयुक्त कार्यकारी समूह पर एक कार्ययोजना समझौते पर हस्ताक्षर किया जाना है।
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को डॉन न्यूज से कहा कि इमरान खान के चीन दौरे से सीपीईसी के क्रियान्वयन को फिर से बल मिलेगा, जिसमें बीते कई महीनों से पाकिस्तान में राजनीतिक परिवर्तन की वजह से सुस्ती आ गई है।
इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष औपचारिक रूप से औद्योगिक क्षेत्रों व खैबर पख्तूनख्वा में पेशावर के निकट रशकाई में बन रहे विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) के विकास के लिए कार्य शुरू करने के समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
चीन व पाकिस्तान सीपीईसी के संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) के सामाजिक क्षेत्र संयुक्त कार्यकारी समूह को शामिल करने के लिए भी दस्तावेजों पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर करेंगे।
कृषि व ग्रामीण मामलों के उपमंत्री एम.ए.आइगो के नेतृत्व में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल वर्तमान में कृषि क्षेत्र में आपसी हित के क्षेत्रों का पता लगाने के लिए पाकिस्तान में है।