न्यूयॉर्क, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खागोश्शी के लापता होने से उपजे तनाव के बीच तेल की कीमतों में इजाफा हुआ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह इस मामले के संदर्भ में देश के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को सऊदी अरब भेजेंगे।
वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार और स्तंभकार जमाल खोगोश्शी दो अक्टूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास गए थे और तभी से लापता हैं।
पिछले सप्ताह ट्रंप ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि यदि खागोश्शी के लापता होने में सऊदी अरब दोषी पाया गया तो उसे उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।