नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं को विशेष सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के लिए सिटीबैंक के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। अपनी तरह की इस अनूठी पेशकश के तहत वोडाफोन-आइडिया के पोस्टपेड उपभोक्ता अपने मासिक बिल पर 50 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी और कहा कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को सिटीबैंक के नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा और कार्ड जारी होने के बाद 60 दिनों के अंदर 4000 रुपये खर्च करने होंगे। 399 रुपये के वोडाफोन रेड या आइडिया निर्वाणा प्लान का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता अपने पोस्टपेड रेंटल पर एक साल के लिए 2400 रुपये तक के कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे। यह कैशबैक 12 बिल पर 200 रुपये प्रति माह की दर से मिलेगा।
बयान में कहा गया कि वोडाफोन और आइडिया के पोस्टपेड उपभोक्ता माई वोडाफोन एप/ माई आइडिया एप, वोडाफोन और आइडिया की वेबसाइट या सिटीबैंक वेबसाइट के माध्यम से इन कैशबैक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।