Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पांचवें कबड्डी विश्व कप का शानदार आगाज | dharmpath.com

Friday , 29 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » पांचवें कबड्डी विश्व कप का शानदार आगाज

पांचवें कबड्डी विश्व कप का शानदार आगाज

indexजालंधर, 6 दिसम्बर –पंजाब सरकार की ओर से आयोजित करवाए जा रहे पांचवें कबड्डी विश्व कप की श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में शनिवार शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने विश्व कप की शुरुआत का औपचारिक उद्घाटन किया, जबकि उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सभी टीमों के कप्तानों को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे पहले मुख्यमंत्री बादल ने खेल का झंडा फहराया।

हॉकी के जाने माने नाम और तीन बार के ओलंपिक चैंपियन बलबीर सिंह सीनियर ने विश्व कप की मशाल को रोशन किया। इससे पहले अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान पलविंदर सिंह चीमा मशाल लेकर स्टेडियम में दाखिल हुए जिन्होंने यह मशाल बलबीर सिंह सीनियर को सौंपी।

रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ दो सप्ताह तक चलने वाला कबड्डी विश्व कप शुरू हो गया। कबड्डी के इस महांकुंभ में पुरुष वर्ग की 11 और महिला वर्ग में आठ टीमें 5.27 करोड़ रुपये की इनामी राशि के लिए जूझेंगी।

विश्व कप के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब सरकार ने खेलों और खिलाड़ियों के लिए विश्वस्तरीय खेल ढांचे का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि पांचवे कबड्डी विश्व कप की विशेषता यह है कि इस बार नए गांवों, कस्बों में मैच करवाए जा रहे हैं। बड़े शहरों के साथ गांवों के निवासी भी कबड्डी विश्व कप के मुकाबलों को अपने घर में देखेंगे।

उन्होंने कहा कि पहली बार दिड़वा, नाभा, बरनाला, मेहता, सुलतानपुर लोधी और खन्ना में विश्व कप कबड्डी के मैच होंगे और बादल गांव में पहली बार कबड्डी विश्व कप का समाप्ति समारोह और फाइनल मैच होगा।

उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है क्योंकि जब वर्ष 2010 में पहली बार कबड्डी विश्व कप हुआ था उस समय इसको केवल कबड्डी खेलने वाले देशों में ही जाना जाता था परन्तु आज सभी महाद्वीपों के देशों में कबड्डी को पहचान मिली है। इस बार कबड्डी विश्व कप में आस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका महाद्वीप की टीमें भाग ले रही हैं।

बादल ने कहा कि सिआरा लियोन, अजरबाईजान, स्वीडन, अर्जनटीना और मैक्सिको जैसे देशों में जहां कोई कबड्डी का नाम भी नहीं जानता था परन्तु आज वहां की टीमें विश्व कप में भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा, “मुझे तसल्ली है कि पंजाब सरकार के कबड्डी को विश्व के मानचित्र पर पहुंचाने के उद्धेश्य को बड़ी सफलता मिली है और वह दिन दूर नहीं जब कबड्डी ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा होगी।”

उद्घाटन समारोह के रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बॉलीवुड फिल्मों की जोड़ी अर्जुन कपूर व सोनाक्षी सिन्हा रही। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर अर्जुन बाजवा ने किया। सोनोक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर ने अपनी थिरकती पेशकारी से श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।

पंजाबी गायक शैरी मान और बॉलीवुड फिल्मों और सूफी गायकी में नाम कमाने वाली हर्षद्वीप ने पंजाबी गानों से समां बांधा। इस अवसर पर रूस की लड़कियों ने जिम्नास्टिक अदायों से नृत्य पेश किया। डांस ग्रुप और लोक गायकी की मंडली ने भी लोगों का मनोरंजन किया।

पांचवें कबड्डी विश्व कप का शानदार आगाज Reviewed by on . जालंधर, 6 दिसम्बर -पंजाब सरकार की ओर से आयोजित करवाए जा रहे पांचवें कबड्डी विश्व कप की श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में शनिवार शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र जालंधर, 6 दिसम्बर -पंजाब सरकार की ओर से आयोजित करवाए जा रहे पांचवें कबड्डी विश्व कप की श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में शनिवार शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र Rating:
scroll to top