गुइनगैम्प (फ्रांस), 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। फ्रांस ने प्रतिभाशाली युवा फारवर्ड खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की बदौलत गुरुवार देर रात यहां आइसलैंड के खिलाफ एक दोस्ताना मुकाबले में 2-2 से रोमांचक ड्रॉ खेला।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने घरेलू मैदान पर खेल रही फ्रांस की टीम मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करने में कामयाब रही।
मेजबान टीम ने पूरे मैच के दौरान 69 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा लेकिन वह आइसलैंड को गोल करने से नहीं रोक सकी। 30वें मिनट में बिरकिर बर्नासोन ने गोल कर मेहमान टीम को बढ़त दिलाई।
आइसलैंड ने दूसरे हाफ की भी बेहतरीन शुरुआत की। 58वें मिनट में कारी अर्नासन ने गोल कर मैच का स्कोर 2-0 कर दिया।
इसके बाद, वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांस ने आक्रामक रणनीति अपनाई। मेजबान टीम ने अटैकिंग फुटबाल खेली और आइसलैंड के डिफेंस पर दबाव बनाया।
मैच के 86वें मिनट में मेजबान टीम को अटैकिंग फुटबाल खेलने का परिणाम मिला। हॉलमार ओर्न इयोल्फसोन के ओन गोल से फ्रांस को खाता खोलने का मौका मिला।
चार मिनट बाद फ्रांस को एक पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलकर 19 वर्षीय एम्बाप्पे ने अपनी टीम की अप्रत्याशित हार टाल दी।