नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘प्रेम रतन धन पायो’ से लोकप्रियता हासिल कर चुकीं गायिका पलक मुच्छल का कहना है कि उन्होंने बचपन से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया और इससे उन्हें दूसरों के प्रति सहानुभूति में मदद मिली।
पलक ने अमानी इंडिया प्रोजेक्ट के तहत संगीत पर बात की। इसे यहां गुरुवार को स्माइल फाउंडेशन एंड चिल्ड्रेन इन हार्मनी ने लॉन्च किया था।
पलक ने कहा,”मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह बच्चों को संगीत के माध्यम से भावनात्मक रूप से कुशल बनाने में मदद कर रहा है। मैंने बचपन में ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था, जिससे मुझे दूसरों के प्रति सहानुभूति जताने में मदद मिली। संगीत ने मेरे जीवन को एक मकसद दिया है।”