भोपाल, 5 दिसंबर-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले जाने वाले खातों को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा और सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के सदस्यों के खाते में 100-100 रुपये जमा कराएगी। शुक्रवार को राज्य के संभागायुक्तों और जिलाधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि आम आदमी के लिए उपयोगी जन-धन योजना में मध्य प्रदेश में बेहतर कार्य हुआ है। योजना का निर्धारित लक्ष्य तय समय-सीमा से दो माह पहले हासिल किया गया है।
उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को इस योजना के खातों में मनरेगा, पेंशन, छात्रवृत्ति आदि की राशि जमा कर हितग्राहियों को प्रत्यक्ष लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पहले से खाते हैं उन्हें प्रधानमंत्री जन-धन योजना में दोबारा खाता खुलवाने की जरूरत नहीं है। उनके पहले से चल रहे खाते में ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाए। वे स्वयं भी इस बारे में आकाशवाणी (रेडियो) के माध्यम से लोगों से बात करेंगे।
चौहान ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जन-धन के खातों में वित्तीय समावेशन का कार्य किया जाए। सभी खातों को आधार से संबद्ध किया जाए। खातेदारों को पास बुक तथा रुपे कार्ड जारी किए जाएं। इन परिवारों को बीमा लाभ से जोड़ने के लिए 45 दिन के भीतर रुपे कार्ड का उपयोग करवाया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि योजना में बनाए गए बैंक मित्रों को आधारभूत सामग्री तथा प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाए। गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों के खातों को अगले साल 31 जनवरी से पहले आधार से संबद्ध करवाएं और इन खातों में सरकार की तरफ से 100-100 रुपये जमा करवाएं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी, प्रदेश सरकार सिर्फ योजना को तत्परता से लागू कराएगी।