नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली के कैंट इलाके में सेना के एक मेजर के खिलाफ नौकरानी के साथ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्य ने कहा कि मेजर गौरव की नौकरानी द्वारा पुलिस में बयान दर्ज कराए जाने के बाद भारतीय दंड संहिता के तहत शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया। नौकरानी विधवा है और उत्तर प्रदेश के गुन्नौर की रहने वाली है।
उसने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी और उनका साला उसके पति की हत्या में शामिल हैं। महिला ने मेजर पर उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।
महिला ने प्राथमिकी में कहा है, “मैं गरीब और अशिक्षित हूं। इसलिए कोई मेरी मदद नहीं कर रहा।”
महिला अपने पति के साथ पिछले तीन महीने से दिल्ली कैंट के सर्वेट क्वार्टर में रह रही थी। दोनों ही इलाके में मेजर गौरव के घर पर साफ-सफाई और खाना बनाने का काम करते थे।
शिकायतकर्ता ने कहा, “12 जुलाई को मैं घर की सफाई कर रही थी और मेरे पति पौधों को पानी दे रहे थे। उन्होंने मेरे पति को बाहर भेज दिया और मुझे अपने कमरे में बुलाया। जब मैंने मना किया तो मुझे थप्पड़ मारा और जबरदस्ती अंदर ले गए।”
उसने कहा कि जब उसका पति मेजर के घर वापस लौटा तो उसने गौरव को उसका यौन उत्पीड़न करते देख लिया, जिसके बाद अधिकारी ने उसकी पिटाई कर दी।
बाद में उन्होंने पुलिस को बताया कि महिला के पति ने फांसी लगा ली और इस तरह उन्होंने आत्महत्या का एक फर्जी मामला दर्ज करा दिया।
उसने यह भी कहा कि उसे अपने कपड़े और अन्य सामान लेने के लिए क्वार्टर तक नहीं जाने दिया गया।