नई दिल्ली, 25 नवंबर- केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका ने विशाखापत्तनम, अजमेर और इलाहाबाद को स्मार्ट शहर बनाने में मदद करने की रुचि जाहिर की है और उसके साथ बातचीत में तेजी लाई जाएगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि नायडू ने अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) माइकल फ्रोमैन से मुलाकात के बाद यह बात कही। दोनों ने इस मुलाकात में देश में के शहरी विकास में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
बयान के मुताबिक नायडू ने कहा कि स्मार्ट शहर में मुख्य ध्यान जीवन स्तर बेहतर करने पर दिया जाएगा। इसके लिए बेहतर भौतिक, सामाजिक और आर्थिक अवसंरचना तैयार किए जाएंगे। साथ ही चुने हुए शहरों में शहरी प्रशासन में ई-प्रशासन को लागू किया जाएगा।
शहरों के सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार ने हाल ही में 100 स्मार्ट शहर बनाने की योजना की घोषणा की है। ये शहर बड़े पैमाने पर निवेश भी आकृष्ट करेंगे।