कोलकाता- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वह उनकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई को दिल्ली तक ले जाएंगी और उसका माकूल राजनीतिक जवाब देंगी। उन्होंने कहा, “केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सभी क्षेत्रों के लोगों को आगे आना चाहिए। हम भाजपा को माकूल राजनीतिक जवाब देंगे।”
ममता ने यहां एक जनसभा के दौरान कहा, “केंद्र को लोगों की फिक्र नहीं है। उसे केवल दंगों की चिंता है। हम भाजपा को माकूल राजनीतिक जवाब देंगे। केंद्र की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए हम लोगों को बंगाल से दिल्ली लेकर जाएंगे।”
उल्लेखनीय है कि करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाला तथा बर्दवान विस्फोट में ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस की खासी किरकिरी हुई है।
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ममता ने कहा था कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) का दुरुपयोग कर रही है।
काला धन को वापस लाने में विफल रहने पर भाजपा पर हमला करते हुए ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्राओं पर हुए खर्च का लेखा-जोखा मांगा।
उन्होंने कहा, “वे काला धन लाने में क्यों विफल हुए? वे हमपर क्यों हमला कर रहे हैं? जब बंगाल में चिटफंड कंपनियों की स्थापना हो रही थी, तब क्या भाजपा नेता सो रहे थे? विदेशी दौरों के लिए इतना पैसा कहां से आ रहा है?”
ममता ने कहा, “केंद्र ने हमारे चिटफंड कानून को अभी तक मंजूरी क्यों नहीं दी है।”