नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। आधुनिक आउटडोर प्लेग्राउंड, आउटडोर फिटनेस जिम और सेफ्टी फ्लोरिंग समाधानों के अग्रणी उत्पादक ‘कूची ग्लोबल’ ने शनिवार की शाम दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में चार मेधावी छात्रों को उनके सालाना शुल्क के लिए छात्रवृत्तियां दी गईं और घोषणा की गई कि इनके लिए आर्थिक सहायता एवं प्रोत्साहन जारी रखा जाएगा।
कूची ग्लोबल की ओर से यह नेशनल लैंडस्केप आर्किटेक्चर स्कॉलरशिप प्रोग्राम के दिल्ली चैप्टर का आयोजन था, जिसका उद्देश्य था उम्मीदवारों को भावी लीडर्स के रूप में प्रोत्साहित करना।
कार्यक्रम में ‘अर्बन ओपन स्पेस’ विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन भी किया गया। पैनल चर्चा में इटली के सेलेब्रिटी आर्किटेक्ट एवं डिजाइनर जूलियो चेपी, एनएमपी डिजाइन की संस्थापक नंदिता पारीख, कूची ग्लोबल के चयेरमैन रोबेन दास, कूची ग्लोबल, लैंडस्केप आर्किटेक्चर के डायरेक्टर रॉजर गन, डायरेक्टर, डिजाइन प्लस आर्किटेक्चर प्राइवेट लिमिटेड की प्रेसीडेंट सोनाली भगवती, जिंदल स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर के वाइस डीन व प्रोफेसर जयदीप चटर्जी ने हिस्सा लिया।
पैनल चर्चा का संचालन एनएमपी डिजाइन के मिनेश पारीख ने किया। इस दौरान हरित इमारत समाधान, पारिस्थितिक संतुलन, लागत प्रभावी परियोजनाओं के लिए संसाधन उन्मुख दृष्टिकोण जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कूची ग्लोबल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रोबेन दास ने कहा, “छात्रवृत्ति आर्थिक सहायता से कहीं बढ़कर है। हमें उम्मीद है कि इसके तहत चुने गए युवा अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित होंगे और समाज कल्याण में योगदान दे सकेंगे।”
उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह प्रोग्राम छात्रों को अनुसंधान कार्यो, आधुनिक परियोजनाओं के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह छात्रों को ऐसे भावी लीडर्स के रूप में तैयार करेगा, जो नए दृष्टिकोण और नई प्रतिबद्धताओं के साथ जीवन की परिस्थितियों में सुधार ला सकेंगे। साथ ही यह नेतृत्व विकास को बढ़ावा देकर सशक्त लीडर्स के निर्माण में योगदान देगा।
नेशनल लैंडस्केप आर्किटेक्चर स्कॉलरशिप प्रोग्राम एक ऐसा मंच है, जो छात्रों को लैंडस्केप आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपनी क्षमता पहचानने और अकादमिक कामयाबी हासिल करने में सक्षम बनाता है।