मॉस्को, 23 सितंबर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आतंकवादी हमले को लेकर ईरान के अपने समकक्ष हसन रूहानी के प्रति सहानुभूति जताते हुए आतंकवाद रोधी सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।
पुतिन ने रूहानी को लिखे पत्र में कहा, “हम इस अपराध से गुस्से में हैं। उम्मीद है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कठघरे में लाया जाएगा।”
समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, ईरान के आहवाज शहर में शनिवार को सैन्य परेड पर हुए आतंकवादी हमले में 24 लोगों की मौत हो गई थी।
पुतिन ने कहा, “यह घटना इस बात की पुष्टि की है कि हमें आतंकवाद के खिलाफ मिलकर मोर्चा खोलना पड़ेगा। मैं आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में ईरान ेक साथ अपने सहयोग को बढ़ाने की पुष्टि करना चाहता हूं।”