मुंबई, 22 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि फिल्म ‘भूमि’ में दुष्कर्म पीड़िता की भूमिका निभाना उनके लिए भयावह रहा। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना परेशान कर देने वाला था।
अदिति ने शनिवार को ट्वीट किया, “भूमि पीड़ादायक रही। यह एक सर्वाधिक परेशान कर देने वाला अनुभव था।”
उमंग कुमार की यह फिल्म एक ऐसे पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेटी के दुष्कर्म का बदला लेता है।
इसमें सजय दत्त ने उनके पिता की भूमिका निभाई है। यह फिल्म वर्ष 2016 में पुणे की यरवदा केंद्रीय कारागार से रिहा होने के बाद संजय की वापसी की फिल्म रही है।
उन्होंने कहा, “लेकिन मैंने हर दिन को इंद्रधनुषी पाया, मेरे बीएफजी के लिए संजय दत्त सर का शुक्रिया। मेरे पसंदीदा भोजन और मुझे हंसाने के लिए शुक्रिया। उमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता उमंग कुमार के धैर्य और मार्गदर्शन के लिए शुक्रिया। यह कठिन, लेकिन खास था।”
फिल्म में एक संवेदनशील विषय पर प्रकाश डाला गया है, लेकिन आलोचकों और दर्शकों को प्रभावित करने में यह असफल रही।
यह पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई थी।