Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुंबई मैराथन में दौड़ेंगे 16,000 धावक

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुंबई मैराथन में दौड़ेंगे 16,000 धावक

मुंबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। एनईबी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित होने वाली तीसरी आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुंबई मैराथन में इस साल 16,000 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे।

इस मैराथन को इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिस एसोसिएशन तथा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) का समर्थन प्राप्त है। यह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से शुरू होगी।

इस मैराथन में धावक पांच किलोमीटर फन रन, 10 किलोमीटर टाइम रन और 21 किलोमीटर हॉफ मैराथन में दौड़ेंगे। 2016 से आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मैराथन का चेहरा रहे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर तीनों रेसों को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।

इस मौके पर सचिन ने कहा, “पिछले दो संस्करणों में मैराथन की सुबह लोगों में अद्भुत ऊर्जा को देखना शानदार रहा है। विभिन्न आयुवर्ग के धावक फिट रहने के लिए प्रतिबद्धिता दर्शा रहे हैं। इस साल मैराथन में लोगों की संख्या में बढ़ावा होना एक सकारात्मक इशारा है। यह दर्शा रहा है कि मुंबई में अधिक से अधिक लोग स्वस्थ जीवनशैली की ओर ध्यान दे रहे हैं। मैं मैराथन के दिन सभी धावकों को उनका सर्वश्रेष्ठ देने के लिए शुभकामनाएं देने का इंतजार कर रहा हूं।”

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के मार्केटिंग हेड कार्तिक रमन ने कहा, “हमें विश्वास है कि इस मैराथन का तीसरा संस्करण पिछले दो संस्करणों से भी बेहतर होगा, क्योंकि तीनों रेसों में हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस मैराथन के साथ हमारा लक्ष्य भारत देश के लोगों को सक्रिय जीवनशैली के लिए जागरुक करना है। इस साल पंजीकरण के लिए लोगों की संख्या में हुआ इजाफा दर्शाता है कि हम सही दिशा में हैं।”

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुंबई मैराथन में दौड़ेंगे 16,000 धावक Reviewed by on . मुंबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। एनईबी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित होने वाली तीसरी आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुंबई मैराथन में इस साल 16,000 से अधिक धावक हिस्सा लें मुंबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। एनईबी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित होने वाली तीसरी आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुंबई मैराथन में इस साल 16,000 से अधिक धावक हिस्सा लें Rating:
scroll to top