Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नन दुष्कर्म : बिशप की अग्रिम जमानत पर 25 सितंबर को सुनवाई (लीड-1)

नन दुष्कर्म : बिशप की अग्रिम जमानत पर 25 सितंबर को सुनवाई (लीड-1)

कोच्चि, 18 सितंबर (आईएएनएस)। केरल उच्च न्यायालय मंगलवार को बिशप फ्रैंको मुलक्कल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया और सुनवाई के लिए 25 सितंबर की तारीख निर्धारित कर दी।

फ्रैंको पर एक नन ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

अदालत ने राज्य सरकार से एक हलफनामा दाखिल करने के लिए भी कहा है।

जालंधर में रोमन कैथोलिक डायोसिस के बिशप ने मंगलवार को न्यायाधीश वी. राजा विजयराघवन के समक्ष याचिका दायर की।

फ्रैंको बुधवार को केरल पुलिस जांच टीम के समक्ष उपस्थित होंगे।

फ्रैंको ने अदालत से यह देखने के लिए कहा है कि उनकी गिरफ्तारी तबतक नहीं हो, जबतक कि अग्रिम जमानत याचिका पर अंतिम फैसला नहीं आ जाता।

उन्होंने कहा कि शिकायत झूठी है और यह सब उन्हें प्रताड़ित करने के मकसद से किया जा रहा है।

केरल की एक नन ने मुलक्कल पर 2014 से 2016 तक लगातार उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

नन दुष्कर्म : बिशप की अग्रिम जमानत पर 25 सितंबर को सुनवाई (लीड-1) Reviewed by on . कोच्चि, 18 सितंबर (आईएएनएस)। केरल उच्च न्यायालय मंगलवार को बिशप फ्रैंको मुलक्कल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया और सुनवाई के लिए 25 सि कोच्चि, 18 सितंबर (आईएएनएस)। केरल उच्च न्यायालय मंगलवार को बिशप फ्रैंको मुलक्कल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया और सुनवाई के लिए 25 सि Rating:
scroll to top