Saturday , 28 September 2024

Home » खेल » कोहली, मीराबाई चानू के नाम की खेल रत्न के लिए सिफारिश

कोहली, मीराबाई चानू के नाम की खेल रत्न के लिए सिफारिश

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महिला भारत्तोलक मीरबाई चानू के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है।

अगर खेल मंत्रालय इन सुझावों को मान लेता है तो कोहली खेल रत्न पुरस्कार जीतने वाले तीसरे क्रिकेट खिलाड़ी हो जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदलुकर (1997) और महेंद्र सिंह धोनी (2007) यह सम्मान पा चुके हैं।

एक अधिकारी ने अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “हां, अवार्ड समिति ने विराट और मीराबाई चानू के नाम की खेल रत्न के लिए संस्तुति की है।”

इनके अलावा भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा गया है। नीरज ने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

एथलीट हीमा दास, जिनसन जॉनसन, महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना, हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह, सविता पुनिया, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के नामों की भी अर्जुन अवार्ड के लिए सिफारिश की गई है।

कोहली, मीराबाई चानू के नाम की खेल रत्न के लिए सिफारिश Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महिला भारत्तोलक मीरबाई चानू के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत् नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महिला भारत्तोलक मीरबाई चानू के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत् Rating:
scroll to top