जकार्ता, 21 अगस्त (आईएएनएस)। श्रेयसी सिंह और लक्ष्य की भारतीय टीम मंगलवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में निशानेबाजी की ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
श्रेयसी और लक्ष्य की भारतीय टीम फाइनल स्पर्धा से बाहर होने वाली पहली टीम थी।
भारतीय ट्रैप टीम ने क्वालिफिकेशन में 142 अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।